हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी) हमीरगढ़ में सकल हिंदू समाज द्वारा सामाजिक समरसता के निमित आज श्री चारभुजा नाथ मंदिर (मंगरोप रोड़) पर फागोत्सव और स्नेहमिलन कार्यक्रम किया गया l जिसमें गाँव की सभी मातृशक्ति और ग्रामवासियो की उपस्थिती रही, साथ ही सभी भक्तों द्वारा रंग - गुलाल- फ़ुल एवं भजन कीर्तन के साथ का आनंद लिया गया l फागोत्सव कार्यक्रम के समापन में भगवान श्री चारभुजा नाथ को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया l इस कार्यक्रम में राजू दास जी वैष्णव (मंदिर पुजारी), राकेश व्यास, गोपाल प्रजापत,जमना रेगर, गोपाल छिपा, सीताराम खटीक, राजू प्रजापत, भाया सोनी , अशोक सेन, दीपक पुरोहित, महिपाल भंडारी, भगवान सुथार, प्रहलाद टेलर, राधेश्याम सोमानी और गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे l