हमीरगढ़ में वानर की निकाली शवयात्रा

By :  vijay
Update: 2025-03-01 09:04 GMT
हमीरगढ़ में वानर की निकाली शवयात्रा
  • whatsapp icon

हमीरगढ़ (अलाउद्दीन मंसूरी) हमीरगढ़ कस्बे के आचार्य मोहल्ला स्थित गढ़ के हनुमान जी मंदिर के पास एक मकान की छत पर शनिवार सुबह एक बंदर की अचानक मौत हो गई। जिसके बाद लोगों ने बंदर को हनुमान का स्वरूप मानते हुए पहले पूजा अर्चना की।उसके बाद पारंपरिक रीति-रिवाज से बंदर की शव यात्रा निकाली गई।अर्थी को लाल रंग के कफन से ढंका गया था। शव यात्रा के दौरान वार्डवासी साथ-साथ चलते भजन कीर्तन करते रहे थे lग्रामीणों ने मृत बंदर की ढोल-नगाड़े के साथ धूमधाम से शवयात्रा निकाली। बंदर के शव को लेकर मुक्तिधाम तक बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी पहुंचे। जहां पर हिंदू-रीतिरिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया।इस दौरान बंदर को मुखाग्नि समाजसेवी रतन लाल मंडोवरा, ईश्वर आचार्य, राजेश आचार्य,रवि आचार्य आदि लोगो ने दी l

Similar News