सांसद अग्रवाल ने किया हमीरगढ हवाई पट्टी फ़्लाइंग स्कूल का निरीक्षण

Update: 2025-05-27 06:18 GMT

हमीरगढ़(राजाराम वैष्णव)। हमीरगढ़ में निर्माणधीन फ्लाइंग स्कूल का सोमवार को सांसद दामोदर अग्रवाल ने निरीक्षण किया। हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर राजस्थान का पहला राज्य सरकार के अधीन फ़्लाइंग स्कूल बनने जा रहा है। सांसद ने फ़्लाइंग प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली व आने वाली तकनीकी खामियों को भी समझकर उन्हें दुरकरने के लिए आश्वश्त किया। संस्थान के प्रशिक्षण भवन के बारे में भी जाना।

इस नवनिर्मित भवन में हेंगर, एपरन, क्लासरूम, लाइब्रेरी व रिपेयर टूल्स रूम बनाया जाएगा। संस्थान के नवनीत अग्रवाल ने बताया यह संस्थान अगामी 2 माह बाद शुरू हो जायेगा। शुरुआत में 7 जहाज प्रशिक्षण के लिए लाए जाएंगे प्रत्येक जहाज पर 10 कर्मचारी रहेंगे प्रशिक्षण के दौरान यह प्रशिक्षण 2 वर्ष की अवधि तक का रहेगा। यहां मुख्य प्रशिक्षण कैप्टन बरनी व कैप्टन प्रेम देंगे। यहाँ शिक्षार्थियों को कॉमर्शियल पाइलेट लाइसेंस मिलेगा। इस अवसर पर कार्यलय प्रभारी प्रेम स्वरूप गर्ग, पार्षद ओम पराशर व निजी सचिव लंकेश पराशर भी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News