राव को शारीरिक शिक्षा में विद्या-वाचस्पति "डॉक्टरेड" मानद उपाधि

By :  vijay
Update: 2025-01-21 10:25 GMT

हमीरगढ़ (राजाराम वैष्णव) नगर पालिका हमीरगढ़ निवासी कालू सिंह राव को उत्तरप्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिन्दी विद्यापीठ से शारीरिक शिक्षा और योगा शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य पर विद्या-वाचस्पति मानद डॉक्टरेड उपाधि प्रदान की जाएगी !

काशी हिन्दी विद्यापीठ के कुलसचिव महोदय कवि इन्द्रजीत तिवारी " निर्भीक "ने सुचना में बताया की  कालू सिंह राव को वर्ष 2016 से लगातार में शारीरिक शिक्षा और योगा शिक्षा के विकास और प्रचार प्रसार में अपनी अहम और उत्कृष्ट भूमिका हेतु काशी हिन्दी विद्यापीठ द्वारा विद्या-वाचस्पति " डॉक्टरेड "मानद उपाधि प्रदान की जाएगी!

Similar News