हमीरगढ़(राजाराम वैष्णव) सोमवार को भूतेश्वर महादेव महिला मित्र मंडल द्वारा नगरपालिका हमीरगढ़ क्षेत्र में भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई। कांवड़ यात्रा का नगरपालिका में कई स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। कांवड़ यात्रा में शामिल कावड़िये बनास नदी पर विधि विधान एवं पूजा अर्चना के साथ कांवड़ में जल भरकर रवाना हुए जो नगरपालिका के मुख्य बाजार से होते हुए भूतेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। जहां कावड़ियों द्वारा लाए गए बनास नदी के जल से भूतेश्वर महादेव का जलाभिषेक व पूजा अर्चना कर आरती की गई। अच्छी बारिश और खुशहाली की कामना की। बनास नदी से संगीतमय माहौल वह बोल बम के नारों के साथ कावड़ यात्रा रवाना हुई, कावड़ यात्रा में शामिल महिलाएं एक जैसी पोशाक एवं लाल चुनरिया ओढ़े करीब 101 महिलाओं ने कावड़ लेकर चल रही थी जिसमे 200 महिलाओं ने इस यात्रा के जुलूस में भाग लिया। इस दौरान भूतेश्वर महादेव मंदिर में प्रात: शुभ वेला में अभिषेक हुआ बाद में कावड़ यात्रा से जलाभिषेक हुआ एवं दिन में 2:00 बजे से भोलेनाथ का सिंगार कर भक्तों द्वारा बाहर से आए भजन कलाकारों ने संगीत मय भजनों की प्रस्तुति दी इस दौरान भक्त नाचने गाने लगे एवं शाम को महाआरती कर भक्तों को प्रसाद वितरण किया। इस दौरान पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मुख्य मार्ग पर जुलुस के साथ मौजूद रहे।