भीलवाड़ा |माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय भीलवाड़ा के प्राचार्य डॉ संतोष आनंद ने जिले के सभी महाविद्यालयों में हार्टफुलनेस निबंध लेखन हेतु पहल करने की सहमति प्रदान की।
हार्टफुलनेस के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर योगेश लढ़ा ने बताया कि माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ संतोष आनंद, प्रबंधक शिव नुवाल एवं डॉ कश्मीर भट्ट से हार्टफुलनेस के प्रशिक्षक सीता देवी शर्मा एवं अभ्यासी हेमेंद्र सुखवाल के साथ मिलकर हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट तथा रामचंद्र मिशन द्वारा राष्ट्रमंडल की सहभागिता से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले हार्टफुलनेस निबंध कार्यक्रम 2025 की जानकारी दी। जिसके अंतर्गत श्रेणी 2 के अंतर्गत 19 से 25 वर्ष आयु वर्ग के छात्रों से अधिकतम 750 शब्दों “प्रकृति के साथ सामंजस्य में रहना मानव विकास के लिए पूर्व अपेक्षित है” (हिंदी में) या “बीइंग इन तूने विथ नेचर इस a प्रेरकिसीते फॉर ह्यूमन ेवोलुशन ” (अंग्रेजी में) विषय पर निबंध लिखवाया जाकर महाविद्यालय के सहयोग से स्कैंड कॉपी हार्टफुलनेस संस्था की वेबसाइट पर 30 सितंबर तक अपलोड की जानी है। राष्ट्रमंडल की सहभागिता से संपन्न होने वाले इस निबंध कार्यक्रम से प्राप्त सर्टिफिकेट विद्यार्थियों के लिए भावी प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी रहेगा।
प्रबंधक शिव नुवाल ने, जो जिले के 26 राजकीय महाविद्यालयों तथा 47 निजी महाविद्यालयों के नोडल अधिकारी भी हैं, ने इस कार्यक्रम को विद्यार्थियों के चारित्रिक, मनोवैज्ञानिक एवं सर्वांगीण विकास में सहयोगी तथा सकारात्मकता, रचनात्मकता एवं सामाजिक भावना बढ़ाने में सहयोगी बताया। उन्होंने जिले के सभी महाविद्यालयों में इस निबंध कार्यक्रम को संपन्न करवाने की सहमति देकर हार्टफुलनेस संस्था की इस प्रकार के कार्यक्रम करवाने की प्रशंसा की।
हार्टफुलनेस निबंध लेखन कार्यक्रम के जिला समन्वयक दिनेश कुमार जाट ने बताया कि अभी इस कार्यक्रम के तहत चित्तौड़गढ़ में 207 भीलवाड़ा में 110 एवं शाहपुरा में 38 शैक्षणिक संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। वे प्रतिभागी जो इसमें सीधा भाग लेना चाहते हैं वे अपना निबंध सीधे ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं। सभी प्रतिभागियों को कॉमनवेल्थ मान्यता प्राप्त सर्टिफ़िकेट दिया जाएगा।