भीलवाड़ा कार्यकर्ताओं की दो चरणों में सीएम आवास पर हाई प्रोफाइल चर्चा

Update: 2025-11-23 18:15 GMT

भीलवाड़ा  भाजपा में सत्ता एवं और संगठन के बीच समन्वय को और मजबूत बनाने के लिए आज रविवार को जयपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सरकार में संगठन को महत्व देने हेतु कार्यों की विस्तृत चर्चा की गई बैठक में राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, अशोक परनामी , राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ,राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी की मौजूदगी में भीलवाड़ा से अपेक्षित कार्यकर्ताओं के साथ हाई प्रोफाइल बैठक हुई ,

बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा एवं भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल मौजूद थे सरकार के कार्यों की विशेष समीक्षा हेतु एवं सरकार के कार्यों द्वारा संगठन में समन्वय हेतु बैठक का आयोजन किया गया

भाजपा जिला मीडिया संयोजक महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम हाउस मैं विशेष बुलावे पर भीलवाड़ा जिले के वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे जिसमें दो स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ अजमेर संभाग स्तरीय एवं भीलवाड़ा जिला स्तरीय अलग-अलग बैठके आयोजित की गई बैठक में एक-एक कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री ने बातचीत कर उनकी सत्ता और संगठन के बीच अच्छे समन्वय पर बातचीत की , बैठक में भाजपा भीलवाड़ा संगठन और सत्ता के बीच और बेहतर तालमेल बनाने के लिए विस्तृत बातचीत हुई

मुख्यमंत्री आवास पर कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित पहलीबार आयोजित विशेष बैठक में भीलवाड़ा जिले से चयनित प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा जिला अध्यक्ष, मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी ,मीडिया संयोजक आईटी संयोजक ,सोशल मीडिया संयोजक को सम्मिलित किया गया

भीलवाड़ा जिले के कार्यकर्ताओं की मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष ने ली अलग बैठक

भीलवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा एवं भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल की उपस्थिति में भीलवाड़ा पदाधिकारीयो की सीएम आवास पर अलग से बैठक ली गई जिसमें भीलवाड़ा जिले के एक-एक कार्यकर्ताओं से बातचीत कर आपसी राय जानी एवं सरकार के कार्यकलापों की कार्यकर्ताओं से सीधी चर्चा की गई दूसरी संभाग स्तरीय बैठक में अजमेर संभाग के सभी पांच जिलो के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी को सम्मिलित किया गया

आगामी दिनों प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के लिए जनसुनवाई होगी

सीएम आवास पर आयोजित बैठक में प्रदेश कार्यालय जयपुर पर एक निश्चित वार पर सरकार के मंत्रियों द्वारा कार्यकर्ताओं द्वारा लाई गई आम समस्याओं हेतु नियमित जनसुनवाई की जाएगी इसका भी इस बैठक में निर्णय लिया गया

Tags:    

Similar News