भीलवाड़ा में जर्जर भवनों के उपयोग पर तत्काल रोक, मुख्यमंत्री के निर्देशों पर जिला प्रशासन सख्त

Update: 2025-07-26 13:05 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा दिये गए निर्देशों की अनुपालना में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों को आदेशित किया है कि आगामी 5 दिवसों में समस्त विद्यालयो, आंगनबाड़ियों सहित समस्त राजकीय विभागों के भवनों का विशेष टीम बनाकर सघन निरीक्षण करें तथा जो भवन असुरक्षित, जर्जर या क्षतिग्रस्त स्थिति में पाए जाएं, उनका उपयोग तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए।

कलक्टर ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे भवनों का उपयोग बंद कर विभागीय स्तर पर वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, मरम्मत योग्य भवनों की मरम्मत हेतु समुचित प्रस्ताव तैयार कर संबंधित विभाग को प्रेषित करते हुए इसकी सूचना जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय को अनिवार्य रूप से भेजी जाए।

 संधू ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में बच्चों, कर्मचारियों अथवा आमजन के उपयोग के लिए असुरक्षित भवनों का उपयोग नहीं किया जाए। संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी, अन्यथा लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Tags:    

Similar News