भारतीय मजदूर संघ ने रैली कर सौंपा ज्ञापन

Update: 2025-07-25 10:25 GMT

भीलवाडा  । भारतीय मजदूर संघ के 70वर्ष पूर्ण होने पर अखिल भारतीय के आह्वान पर आज भीलवाडा जिले की भामस से संबंधित विभिन्न संगठनो ने अपने अपने यूनियनो के लेटर पेड पर श्रीमान् मुख्यमंत्री महोदय के नाम जिला कलेक्टर महोदय के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया ।

भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष रजनीश शक्तावत एवम् जिला मंत्री हरीश सुवालका के नेतृत्व में एक विशाल रैली भीलवाडा शहर के कृषि मण्डी से शुरू होकर प्रमुख मागो पर से होते हुए कलेक्ट्रेट पहूॅची जहां पर सभी 14 संगठनो ने अपने अपने ज्ञापन का वाचन करते हुए अपनी समस्याओ से सरकार को अवगत कराया व रैली को भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश विधिक सलाहकार प्रभाष चौधरी ने सम्बोधित करके सरकार को चेतावनी दी की नियमानुसार श्रमिको की मांग को शीध्रताशीध्र पूर्ण करें, जिसमें मजदूरो में अब तक सरकार के प्रति आक्रोश बढ रहा है उसे कम किया जा सकता है। चुनाव से पूर्व व चुनाव के बाद सरकार ने मजदूरो की बहुबुद्धि के लिए काम करने का आश्वासन दिया था किन्तु आज आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, ग्रामसाथिन, आशा सहयोगिन को अनावश्यक रूप से कार्य सौंपे जा रहे है जिससे सभी अनावश्यक कार्यो से परेशान हो रही है। इसके साथ ही नियमानुसार अपने हक को प्राप्त करने के लिए श्रम विभाग के चक्कर लगा रहे है। अफसरशाही हावी है, कोई कार्य समय पर नहीं हो पा रहा है इससे सरकार की छवि मजदूर विरोधी बन रही है। इसमें कृषि उपजमंडी, डेयरी, रोडवेज, सिंचाई, विधुत श्रमिक ठेका कार्मिक कमठाणा, मिड-डे मिल, राजस्थान रोडवेज, भीलवाडा खनिज धातु, जलदाय श्रमिक, डेयरी कर्मचारी आदि निगमो एवं विभागो की समस्याओं हेतु ज्ञापन सौपें गये। भामस ने मांग की है कि शीध्र ही इन समस्याओ का समाधान करें। रैली के समापन पर हीरालाल ओझा ने भी अपना सम्बोधित किया।

भारतीय मजदूर संघ 70वर्षो से शून्य से शिखर पर पहूॅचा है, उसमें प्रत्येक कार्यकर्ताओ के त्याग एवं बलिदान का परिणाम है कि आज भारतीय मजदूर संघ देश का नम्बर वन संगठन है। वह राष्ट्रीय हित, उद्योग हित और श्रमिक हित के उद्वेश्य से कार्य करता है।

इस दौरान कमलेश हाडा, माया प्रजापत, कमला बेरवा, सीता सोनी, रामेश्वर खटीक, कन्हैयालाल माली, शंभुलाल तेली, भैरू बैरवा,जगदीश माली, बालुसिंह, देवेन्द्र वैष्णव, छोटू गुर्जर, महेश, अशोक, सत्यनारायण, मानसिंह, शंकर नायक, फिरोज पठान आदि शामिल थे ।

Tags:    

Similar News