आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे गेणोली ग्राम पंचायत अंतर्गत सतबड़ी बालाजी के समीप स्थित जंगलों में खेर के पेड़ पौधों की खुलेआम अवैध कटाई जारी है ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते दिन रात खेर की लकड़ी काटी जा रही है जिससे लाखों रुपए मूल्य के पेड़ पौधों नष्ट हो चुके हैं ग्रामीणों ने बताया कि जंगल क्षेत्र में प्रतिदिन खेर के पौधों को काटकर ले जाया जा रहा है लेकिन संबंधित अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे इससे वन संपदा को भारी नुक़सान पहुंच रहा है व पर्यावरण संतुलन भी बिगड़ रहा है स्थानीय लोगों का कहना है कि यादि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो क्षेत्र के जंगल पूरी तरह समाप्त हो सकते हैं ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं विभाग के उच्च अधिकारियों से तत्काल जांच कर दोषीयों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है