शाहपुरा। राजस्थान सरकार के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल शाहपुरा में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम वर्तमान में चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आयोजित किया गया।
स्कूल के मीडिया प्रभारी डॉ. परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने बताया कि इस दौरान विद्यार्थियों को 'सीख से सुरक्षा', 'टेक्नोलॉजी से परिवर्तन' और 'सतर्क रहें हम, सुरक्षित हो सफर' जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थी परिवहन के दौरान सुरक्षात्मक कदमों के बारे में शिक्षित करना था।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ईश्वर लाल मीणा ने विद्यार्थियों की भूमिका और दायित्वों पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्कूल बस, साइकिल, पैदल, दोपहिया वाहन और सार्वजनिक परिवहन (ऑटो, वैन, मिनी बस) से स्कूल आने-जाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही, स्कूल प्रशासन की भूमिका और जिम्मेदारियों पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ सड़क सुरक्षा के विभिन्न मान बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान स्कूल परिवार के राजेश धाकड़, मनोज कुमावत, नरेश पाल सिंह धाभाई, डॉ. परमेश्वर प्रसाद कुमावत, पर्वत सिंह कानावत और सुमित कुमार खटीक सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।