विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 संभागीय आयुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ली बैठक
भीलवाड़ा । विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची अद्यतीकरण की प्रगति की समीक्षा को लेकर संभागीय आयुक्त श्री शक्ति सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली।
बैठक में जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रगति, पारदर्शिता एवं समयबद्ध क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 की अब तक की प्रगति की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में दिनांक 04 नवंबर 2025 से 11 दिसंबर 2025 तक परिगणना अवधि के दौरान सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्रों का वितरण एवं संग्रहण का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। जिले में कुल 19,21,127 मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए गए, जिनमें से 17,52,930 मतदाताओं द्वारा गणना प्रपत्र भरकर संबंधित बीएलओ/ईआरओ को जमा कराए गए। इन मतदाताओं के नाम दिनांक 16 दिसंबर 2025 को जारी प्रारूप मतदाता सूची में सम्मिलित कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि कुल 1,68,197 मतदाताओं के गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हो सके हैं। इन मतदाताओं की सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान की वेबसाइट www.election.rajasthan.gov.in एवं जिला प्रशासन की वेबसाइट bhilwara.rajasthan.gov.in पर Accessible Format में उपलब्ध कराई गई है।
अप्राप्त गणना प्रपत्रों में 35,718 मृत, 87,872 स्थायी रूप से स्थानांतरित, 33,796 अनुपस्थित, 10,105 एकाधिक स्थानों पर पंजीकृत तथा 706 अन्य कारणों से मतदाता शामिल हैं।
संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने दलों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करें, ताकि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रहे।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण के द्वितीय चरण के अंतर्गत दिनांक 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जा रही हैं।
मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
यह रहे मौजूद
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणजीत सिंह, उपखंड अधिकारी अक्षत सिंह, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से
रामेश्वर लाल जाट (बहुजन समाज पार्टी), सोपाल तेली व मुकेश कुमार चेचानी (भारतीय जनता पार्टी), सुरेश खोईवाल, मुश्ताक अली मंसूरी व रामेश्वर जाट (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), मोहम्मद हुसैन कुरैशी (कम्युनिस्ट पार्टी–मार्क्सवादी), कैलाश पंचोली इत्यादि मौजूद रहे।
