प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सिलवाड़ा और पांडरू में निरीक्षण, आयुष्मान ई-केवाईसी प्रगति में तेजी लाने के दिये निर्देश
भीलवाड़ा, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आज आसींद उपखंड क्षेत्र के सिलवाड़ा और पांडरू गांवों में निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. सीपी गोस्वामी ने योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को आयुष्मान ई-केवाईसी प्रक्रिया में तेजी लाने और अधिक से अधिक लाभार्थियों को शामिल करने के निर्देश दिए।
डॉ. गोस्वामी ने क्षेत्र का दौरा कर स्थानीय नागरिकों से योजना के लाभों पर चर्चा की और बताया कि आयुष्मान ई-केवाईसी पूरी करने से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का समय पर लाभ मिल सकेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जागरूकता के माध्यम से योजना को अधिक प्रभावी बनाया जाए और लाभार्थियों तक पहुंच सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान डॉ. गोस्वामी ने 17 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, करेड़ा में आयोजित होने वाले आयुष्मान आरोग्य शिविर की तैयारियों की समीक्षा भी की और चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर डॉ. मनोज बसेर, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।