निगम चुनाव और संगठन विस्तार पर हुई गहन चर्चा

Update: 2025-08-23 09:59 GMT

भीलवाड़ा: एसडीपीआई की विधानसभा स्तरीय बैठक आज भीलवाड़ा चमन चौराहा निजी आवास पर संपन्न हुई, बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी नगर निगम चुनाव, संगठनात्मक गतिविधियों को तेज करने एवं जनता की समस्याओं और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करना रहा।

निगम चुनाव में ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार उतारने ओर राजनीति में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के साथ वार्ड कमेटियों के विस्तार पर चर्चा हुई मीटिंग की शुरुआत में विधानसभा कमेटी द्वारा जिले के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष शाहिद पठान, महासचिव आजाद जावेद ओर भीलवाड़ा विधानसभा कार्यवाहक अध्यक्ष जाकिर हुसैन मंसूरी का इस्तकबाल किया गया ।

कार्यकताओं को संबोधित करते हुवे जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी आम जनता की आवाज़ को मजबूती से उठाने के लिए निरंतर संघर्षरत है और भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में संगठन को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा । भीलवाड़ा विधानसभा अध्यक्ष जाकिर हुसैन मंसूरी ने आने वाले समय में जनसंपर्क अभियान चलाने ओर स्थानीय समस्याओं को उजागर करने और उनका समाधान करवाने के प्रयास करने पर जोर दिया ।

मीटिंग में विधानसभा कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Tags:    

Similar News