तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन

Update: 2025-12-25 12:43 GMT


आकोला (रमेश चन्द डाड)  बीगोद में तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ। तीसरे दिवस फाइनल मैच कबड्डी,खो खो, फुटबॉल एवं क्रिकेट मेच हुए। खेल संयोजक मुकेश जैन ने खेलों की प्रतियोगिताओं का खुशनुमा माहौल में समापन कराया।प्रभारी निर्मला पाराशर ने बताया है कि बालक , बालिकाओं ने उत्साह से भाग लिया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधालय की पूर्व शिक्षिका एवं विद्यार्थी के अभिभावक साहेना बानू लुहार थी। अध्यक्षता संस्थापक महेंद्र ललकार ने की।शिक्षा के साथ बच्चों के शरीर को स्वच्छ तथा मजबूत एवं उन्नत जीवन बनाने के उद्देश्य से साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों के आयोजन हुए। प्रधानाध्यापक सुनील कुमार पहाड़ियां ने बताया है कि प्रतियोगिताओं के तीन दिवसीय आयोजन के

समापन कार्यक्रम में भी उत्साह रहा।

Similar News