भीलवाड़ा |राज्य सरकार के मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन के संयोजन में राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव के साथ शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत राजकीय माध्यमिक विद्यालय के परिसर में रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है |जानकारी देते हुए महाविद्यालय के पद्मिनी दल के प्रभारी डॉ.गोपाल सालवी एवं सह प्रभारी डॉ.कुसुम टेपण ने बताया कि प्राचार्य डॉ. मनीषा बटवाल के निर्देशानुसार राजकीय कन्या महाविद्यालय बस्सी में अपनी स्नातक शिक्षा पूर्ण कर चुकी छात्राएं एवं पांचवें सेमेस्टर में अध्यनरत बालिकाओं ने उक्त शिविर में अपनी अभिरुचि के अनुसार पंजीयन कराया और भावी रोजगार के बारे में शिविर में सभी रजिस्टर्ड कंपनियां के प्रतिनिधियों से जानकारी प्राप्त की तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्रों ने राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव में उत्कृष्ट स्वदेशी उत्पादों एवं पारंपरिक कला एवं शिल्प के बारे में जानकारी प्राप्त की इस दौरान छात्राओं ने स्वदेशी मेले में विभिन्न स्टालों पर प्रतापगढ़ की रंगीन कांच पर की गई स्वर्ण चित्रांकन की अंतरराष्ट्रीय थेवा कला के बारे में और बांसवाड़ा का प्रसिद्ध तीर कमान उद्योग,जयपुर की मशहूर अंतरराष्ट्रीय कठपुतली कला एवं राजसमंद जिले के मोलेला गांव की पारंपरिक टेराकोटा कला में बनी मिट्टी की विभिन्न कृतियों, मूर्तियों के बारे में जाना साथ ही पश्चिमी राजस्थान के पधारो म्हारे देश और केसरिया बालम गीत का पारंपरिक लोक वाद्य के साथ गायन कला को देखा साथ ही जालौर की प्रसिद्ध पट्टू शाल कला जो मेघवाल बुनकरों के द्वारा विश्व प्रसिद्ध है, भीनमाल की आकर्षक चर्म जूतियां, पारंपरिक वस्त्र छपाई की दाबू प्रिंट एवं अजरख, सांगानेरी प्रिंट, उदयपुर की खीरनी लकड़ी की बनी खेरोदी कला के आकर्षक खिलौने एवं विभिन्न काष्ठ कलाएं और उत्तराखंड की विभिन्न पर्वतीय सूक्ष्म पत्थरों की पेबल कला, मध्य प्रदेश की गोंड जनजाति की हस्तशिल्प चित्रकला, जैविक फसलों एवं सब्जियों के बारे में, पूर्वी राज्यों की बांस कला एवं बंगाल की जूट कला सहित पर्यावरण के अनुकूल आकर्षक वस्तुएं एवं महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा निर्मित विभिन्न वस्तुओं को देखकर छात्राओं ने अपने ज्ञान में अभिवृद्धि की और उत्कृष्ट स्वदेशी उत्पादों के बारे में जाना इस दौरान महाविद्यालय की सुष्मिता सेन, नेहा मेवाड़ा, जाहिरा कुरैशी, अशरफ निशा, देवली मीना, कृष्णा मीणा, अंजलि जाट, रितिका पवार, अनु मीणा, चंदा रेगर,आशा रेगर, ममता धाकड़,शीतल कंवर चुंडावत,शिवानी रेगर, हूमेरा फातिमा, आदि छात्राओं ने भाग लिया