भीलवाड़ा -महावीर इंटरनेशनल मीरा ने आज भीलवाड़ा के एक निजी रिसोर्ट में बड़े उत्साह के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इस अवसर पर योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया, जिसमें ध्यान के साथ-साथ योगाभ्यास को भी अत्यंत आवश्यक बताया गया।
मीरा अध्यक्ष मंजू बापना ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना, जॉन चैयरमेन मंजू खटवड़ और ट्रस्टी बलवीर देवी चौरड़िया के सानिध्य में बोर्ड मीटिंग आयोजित किया गया। उसके पश्चात् प्रशिक्षक विमला रांका ने उपस्थित सभी सदस्यों को विभिन्न योग मुद्राएं करवाईं और उनके लाभों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर अर्चना सोनी एवं समाजसेवी संतोष सिंघवी ने सभी प्रतिभागियों को नियमित रूप से योग, ध्यान और मेडिटेशन करने पर जोर दिया, जिससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सके।
समाजसेवी उषा डोसी ने हाल ही में विदेशी यात्रा से सकुशल लौटने पर मीरा अध्यक्ष मंजू बापना, विजया चौधरी और संतोष सिंघवी का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया। यह आयोजन सभी के लिए योग और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक सफल प्रयास रहा।
इस दौरान कार्यक्रम में बसन्ता डांगी, रजनी जैन, शीला जैन, सुशीला चौधरी आदि उपस्थित थे।
