जैन युवा आचार्य सुदर्शन लाल मा. सा. आदि ठाना 4 के दर्शन

Update: 2025-07-19 14:28 GMT
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा | जैन युवा सेवा संस्थान द्वारा आज गुरु दर्शन कार्यक्रम के तहत आज आजाद नगर में गौतम आश्रम में चातुर्मासरत आचार्य सुदर्शन लाल मा . सा. आदि ठाना 4 के दर्शन लाभ लिए संस्थान के मार्गदर्शक भूपेंद्र सिंह पगारिया ने संस्थान की गतिविधियों से अवगत कराते हुए सुदर्शनलाल म सा की गतिमान 15 की तपस्या की सुखसाता पृच्छा की और संस्थान के सभी सदस्यों ने तपस्या की अनुमोदना की

संस्थान के अध्यक्ष धर्मचंद बाफना मंत्री पीयूष खमेसरा ने बताया कि संस्थान हर सप्ताह भीलवाड़ा के सभी स्थानकों में विराज रहे साधु साध्वियों के दर्शन लाभ लेगा सुदर्शन लाल म सा ने संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और संस्थान द्वारा सामाजिक कार्य हो ना कि राजनीति हो इस पर जोर दिया अंत में सभी ने वंदना कर म सा से मांगलिक लिया इस दौरान वरिष्ठ श्रावक रामसिंह चौधरी, मानमल डांगी,धर्मचंद नंदावत, रिखब भंडारी, आरके जैन, सुशील चपलोत, सुरेश बम्ब संस्थान के संरक्षक प्रमोद सिंघवी,सहमंत्री सुनील अंचलिया , टीकम खारीवाल, कोषाध्यक्ष दिलीप रांका, पवन लोढ़ा, जितेंद्र डांगी, जम्मू लोढ़ा, मनीष चोरड़िया, कमलेश सिसोदिया, संदीप छाजेड़, निर्मल खरीवाल , नरेंद्र डागा आदि उपस्थित थे

Similar News