वार्ड पुनर्गठन को लेकर जसवंतपुरा ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर को सौंपा आपत्ति पत्र

Update: 2026-01-08 09:32 GMT

बेरां (भैरूलाल गुर्जर)। पंचायत समिति बनेड़ा के निर्वाचन क्षेत्रों के वार्ड पुनर्गठन आदेश 2026/64155 दिनांक 5 जनवरी 2026 के तहत ग्राम जसवंतपुरा को ग्राम पंचायत बेरां से अलग वार्ड में रखने के निर्णय का ग्रामवासियों ने विरोध किया है। इस संबंध में ग्राम बेरां एवं जसवंतपुरा के ग्रामीणों की ओर से जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को आपत्ति पत्र सौंपा गया।

ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान पुनर्गठन आदेश में ग्राम जसवंतपुरा एवं ग्राम पंचायत बेरां को पंचायत समिति बनेड़ा के अलग-अलग वार्डों में शामिल किया गया है, जबकि दोनों गांव एक ही ग्राम पंचायत का हिस्सा हैं। दोनों गांवों की सीमाएं आपस में सटी हुई हैं और आबादी क्षेत्र भी एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है। ऐसे में अलग-अलग वार्ड में शामिल करना व्यावहारिक नहीं है।

आपत्ति पत्र में ग्रामीणों ने कहा कि इस निर्णय से दोनों गांवों के निवासियों में रोष व्याप्त है। अलग-अलग वार्ड बनाए जाने से ग्रामवासियों के राजनीतिक हित प्रभावित होंगे और भविष्य में पंचायत स्तर पर विकास कार्यों में भी असंतुलन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि वार्ड पुनर्गठन की प्रक्रिया में राजनीतिक हस्तक्षेप एवं दुर्भावना की आशंका है, जिससे आमजन में असंतोष फैल रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उनकी आपत्ति को स्वीकार करते हुए ग्राम जसवंतपुरा एवं ग्राम बेरां को पंचायत समिति के एक ही वार्ड में शामिल करने के आदेश जारी किए जाएं।

इस मौके पर पूर्व सरपंच मोहनलाल गुर्जर,सामाजिक कार्यकर्ता प्रभु लाल रेगर, एडवोकेट सुखदेव शर्मा, बालकिशन शर्मा, दिनेश ढोली, सोहन रेगर, जीवन सिंह, किशन गुर्जर, रामदेव रेगर, सोहन गुर्जर, सुनील शर्मा मौजूद थे।

Tags:    

Similar News