भीलवाड़ा
भीलवाड़ा शहर के पांसल चौराहे पर स्थित महाराणा प्रताप की अष्टधातु निर्मित प्रतिमा का अनावरण राज परिवार सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़, स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा और महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज द्वारा किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में राजपूत समाज सहित सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि भीलवाड़ा में अष्टधातु से निर्मित महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा का अनावरण किया गया है। मेवाड़ की धारा को प्रणाम करते हुए महाराणा प्रताप और उनके सभी सहयोगियों को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। उनके वजह से मेवाड़ के धारा सुरक्षित रही सनातन सुरक्षित रहा है।वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर राजस्थान सरकार और स्वायत्त शासन विभाग की तैयारी पूरी है नगरी निकाय का सीमांकन का नोटिफिकेशन जारी हो गया है और हमने संबंधित जिला कलेक्टर को निर्देशित कर दिया है कि जल्द से जल्द अवलोकन करके नए सिरे से संशोधित प्रस्ताव अर्जित करें।
आप राज्य और अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनु पालन में नगर निकाय व अन्य पिछड़ा वर्ग के आंकड़े प्रस्तुत करने हैं पार्षदों से लेकर अध्यक्ष तक की लॉटरी निकाल कर राज्य निर्वाचन आयोग एक राज्य एक चुनाव के तहत इसकी सुविधा के अनुसार एक तिथि चुनाव करवाने का निर्णय किया जाएगा।