प्रयोगशाला सहायक कर्मचारी संगठन ने मांगों को लेकर सीएम के नाम दिया ज्ञापन
भीलवाड़ा बीएचएन। प्रयोगशाला सहायक कर्मचारी संगठन ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को सीएम के नाम दिया ज्ञापन
प्रयोगशाला सहायक कर्मचारी संगठन ने ज्ञापन में बताया गया है कि वर्दी भत्ते का प्रावधान, वर्षों से रुकी पदोन्नतियों का निस्तारण, बजट सत्र 2025-26 में उचित प्रावधान के संबंध में जिला अध्यक्ष ने एक पत्र 24 फरवरी 2025) को चिकित्सा मंत्री और प्रधानमंत्री को भेजा गया था। प्रधानमंत्री कार्यालय से इस पत्र के जवाब में एक मेल प्राप्त हुआ, जिससे हमारी माँगों की गंभीरता को मान्यता मिली। लेकिन राजस्थान सरकार की ओर से आज तक कोई लिखित जवाब, सूचना, या वार्ता के लिए पहल नहीं की गई। इससे संगठन के 2300 से अधिक परिवारों में निराशा बढ़ रही है और यह प्रतीत हो रहा है कि राज्य सरकार द्वारा न केवल हमारी माँगों, बल्कि प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त संदेश की भी अवहेलना की जा रही है। ज्ञापन में संगठन ने इन मांगों पर शीघ्र विचार करने, संगठन के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता का समय निर्धारित कर ठोस कदम उठाने की मांग की गई।