भीलवाड़ा | भीलवाड़ा की कक्षा 6 के छात्र प्रद्युम्न लखारा s/o राकेश लखारा ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने 69वीं जिला स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्थान बनाया है साथ ही जिला स्तर पर सिल्वर मेडल प्राप्त किया व विद्यालय से आराध्या गुर्जर पुत्र गोपाल लाल गुर्जर ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
यह प्रतियोगिता 14/09/2025 से 17/9/ 2025 इम्मानुएल मिशन सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुई थी। प्रद्युम्न ने इसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी श्रेष्ठता साबित की। चयनित होने के बाद अब वह आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगा, जो 30 सितंबर से 6 अक्टूबर 2025 तक ब्राइट इंडिया पब्लिक स्कूल 70 डिफेंस कॉलोनी फाय सागर रोड अजमेर में आयोजित होगी। इसका पूर्व प्रशिक्षण 26/09/2025 से 28 /09/ 2025 तक सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भीलवाड़ा में आयोजित किया जा रहा है।
विद्यालय प्रबंधन डॉ मृदुल तोलम्बिया ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि प्रद्युमन लखारा ने विद्यालय व जिले दोनों का मान बढ़ाया है। विद्यालय संस्थापक बी. एल. तोलंबिया राजस्थान प्राइवेट एजुकेशन महासंघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पीसीसी मेंबर और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व अपराध रोधी संगठन शहर अध्यक्ष और शिक्षकों ने कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण ने उन्हें यह मुकाम दिलाया है।