"झिझक छोड़ो, चुप्पी तोड़ो: मीरा ने मजदूर महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन वितरित किए"

Update: 2025-10-24 11:56 GMT

भीलवाड़ा -मीरा केंद्र अपेक्स के प्राइम प्रोजेक्ट के तहत मकान निर्माण में कार्यरत मजदूर महिलाओं के बीच एक महत्वपूर्ण जागरूकता और वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम ’’झिझक छोड़ो चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो’’ नारे के साथ अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू जी पोखरना, गवर्नर काउंसिल सदस्य मंजू खटवड, और जोन चेयरपर्सन चंद्रा रांका के सानिध्य में संपन्न हुआ।

मीरा केंद्र सचिव सुमन अग्रवाल ने बताया कि इस पहल के तहत मजदूर महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन वितरित किए गए। केंद्र की अध्यक्ष विमला रांका ने इस अवसर पर सभी महिलाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता और मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी, साथ ही सेनेटरी नेपकिन के सही उपयोग के बारे में भी जागरूक किया। यह पहल महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को प्राथमिकता देने और मासिक धर्म से जुड़ी झिझक को तोड़ने के मीरा केंद्र के संकल्प को दर्शाती है।


Tags:    

Similar News