चेतक एक्सप्रेस में लगेंगे एलएचबी कोच, सांसद दामोदर अग्रवाल ने रेल मंत्री के समक्ष उठाया मुद्दा

By :  vijay
Update: 2025-08-05 14:12 GMT
चेतक एक्सप्रेस में लगेंगे एलएचबी कोच, सांसद दामोदर अग्रवाल ने रेल मंत्री के समक्ष उठाया मुद्दा
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा-पेसवानी  सांसद दामोदर अग्रवाल ने आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भीलवाड़ा से दिल्ली के बीच चलने वाली चेतक एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 20473/20474) में दशकों पुराने कोचों को हटाकर नए आधुनिक एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोच लगाने की माँग पुनः जोर-शोर से उठाई। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पूर्व में लिखे गए पत्र का स्मरण कराते हुए इस मुद्दे पर त्वरित कार्यवाही का अनुरोध किया।

सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि चेतक एक्सप्रेस भीलवाड़ा से दिल्ली के बीच चलने वाली एक महत्वपूर्ण रेल सेवा है, लेकिन इसके कोच लंबे समय से पुराने हैं और यात्रियों को अपेक्षित सुविधाएँ नहीं मिल पा रही हैं। इसको ध्यान में रखते हुए सांसद अग्रवाल ने संसद में रेल मंत्री से मिलकर यह मांग दोहराई कि चेतक एक्सप्रेस में आधुनिक तकनीक से निर्मित, अधिक सुरक्षित और आरामदायक एलएचबी कोच लगाए जाएं।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मुद्दे पर त्वरित संज्ञान लेते हुए रेल मंत्रालय के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही चेतक एक्सप्रेस में एलएचबी कोचों की सुविधा यात्रियों को उपलब्ध होगी।

सांसद दामोदर अग्रवाल ने रेल मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह बदलाव यात्रियों के लिए न केवल सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि भीलवाड़ा जैसे औद्योगिक शहर को एक आधुनिक रेल सुविधा से जोड़ने में भी मददगार होगा।

एलएचबी कोच न केवल तेज रफ्तार और बेहतर संतुलन की क्षमता रखते हैं, बल्कि इनकी बनावट भी अधिक सुरक्षित होती है। इससे रेल दुर्घटना की स्थिति में जान-माल की हानि कम होने की संभावना रहती है। इसके साथ ही इन कोचों में यात्रा करना अधिक आरामदायक होता ळें इस पहल से चेतक एक्सप्रेस में सफर करने वाले हजारों यात्रियों को बेहतर सुविधा और नया अनुभव मिलेगा, जो भीलवाड़ा के रेल संपर्क को और अधिक सशक्त बनाएगा।

Tags:    

Similar News