अवैध बजरी पर कार्रवाई, चार ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त

Update: 2025-09-13 07:42 GMT

भीलवाड़ा। डीएसटी और बड़लियास थाना पुलिस ने अवैध बजरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त की हैं। यह कार्रवाई आकोला इलाके में बनास नदी क्षेत्र में की गई, जिससे बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद बदमाश पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही फरार हो गए।

यह मामला बड़लियास थाना क्षेत्र का है, जहां अवैध बजरी परिवहन की सूचना पर डीएसटी  के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। टीम ने बनास नदी क्षेत्र में दबिश देकर मौके से अवैध बजरी से भरी चार ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी।

पुलिस के पहुंचते ही आरोपी मौके से भाग निकले। फिलहाल जप्त किए गए सभी वाहनों को बड़लियास थाने में खड़ा करवाया गया है और खनिज विभाग को मामले की सूचना दी गई है। पुलिस अब आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News