दबंग ने बंद की पुलिया, डूबीं किसानों की फसलें, खेत बने तालाब–कार्रवाई को तरसे किसान
कबराड़िया (राकेश कुमार जोशी)। भगवानपुरा पंचायत के बालानगर गाँव में एक दबंग व्यक्ति द्वारा पानी निकासी की पुलिया बंद कर देने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस घटना के कारण लगभग 15 बीघा खेतों में पानी भर गया है, जिससे खेतों में खड़ी फसलें डूबने लगी हैं।
स्थानीय किसान रामप्रसाद शर्मा ने बताया कि इस गंभीर मामले की जानकारी उपखंड कार्यालय के साथ-साथ ग्राम पंचायत को दो बार दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
किसानों का कहना है कि यदि जल्द ही पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो उनकी फसलें पूरी तरह नष्ट हो सकती हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है।