प्रधानाध्यापक छापरवाल का सम्मानित विदाई समारोह संपन्न

Update: 2025-12-02 05:58 GMT

भगवानपुरा (कैलाश शर्मा)। ग्राम पंचायत सीड़ीयास के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सज्जनपुरा में सोमवार को प्रधानाध्यापक गोपाल लाल छापरवाल के सेवानिवृत्ति अवसर पर भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीईईओ बद्रीलाल डाकोत ने की। उन्होंने कहा कि राजकीय सेवा का अंतिम चरण हर कार्मिक के लिए विशेष होता है, क्योंकि सेवा काल में जहां राजकीय दायित्व निभाने पड़ते हैं, वहीं सेवानिवृत्ति के बाद सामाजिक और पारिवारिक दायित्व प्रमुख हो जाते हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन से हुई। विद्यालय की बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देते हुए स्वागत गीत पेश किया। अन्विता ठाकुर और ललिता टेलर ने छापरवाल के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए उनके स्वस्थ और सफल भविष्य की कामना की। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1999 में स्थापना के बाद यह पहला अवसर था जब विद्यालय से किसी कार्मिक का सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित हुआ।

समारोह में अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों, पूर्व छात्रों और ग्रामीणों ने उद्बोधन देते हुए शुभकामनाएं दीं। अंत में छापरवाल ने सभी से क्षमा याचना करते हुए विद्यालय में अपने आठ वर्ष के अनुभव साझा किए। इसी दिन उनके जन्मदिन पर उपस्थित लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना की। संचालन हरिशंकर शर्मा ने किया।

Tags:    

Similar News