भीलवाड़ा। शहर के पंचमुखी मोक्षधाम में स्थित श्री मसानिया भैरुनाथ मंदिर में दिनांक 18 मार्च 2025 मंगलवार शाम को 8 बजे बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन रखा गया है। मंदिर समिति के युवा अध्यक्ष रवि कुमार सोलंकी ने बताया कि, आगामी चैत्र नवरात्र में रामनवमी के शुभ अवसर पर दिनांक 6 अप्रैल 2025 को मंदिर परिसर में भव्य 151 कुंडीय महायज्ञ का कार्यक्रम आयोजित होगा, कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन रखा गया है। बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता बैठक में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चर्चा करेंगे।