भीलवाड़ा। हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला भीलवाड़ा के तत्वावधान में “पॉलीथिन बहिष्कार जन चेतना रैली” का आयोजन किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में लोगों को पॉलीथिन के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सामूहिक जनचेतना जागृत करना रहा।
रैली का शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पांसल परिसर से हुआ। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य अनिल जी उपाध्याय, डी.ओ. स्काउट मोहन लाल महरिया तथा विद्यालय प्रधानाचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ, राजवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में स्काउट गाइड्स, विद्यार्थी, शिक्षकगण शामिल हुए। उनकी सक्रिय भागीदारी से आयोजन और भी जीवंत एवं प्रेरणादायी बना। इस दौरान स्काउट गाइड्स ने नारे लगाते हुए “पॉलीथिन छोड़ो – पर्यावरण बचाओ”, “स्वच्छ गांव – स्वस्थ जीवन” और “हरा भरा बने संसार – प्लास्टिक से करें इन्कार” जैसे संदेश दिए।