विधायक मीणा ने कोटडी में रोडवेज बस स्टैंड व जहाजपुर में रोडवेज वर्कशॉप की मांग की
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) । जहाज़पुर कोटड़ी विद्यायक गोपीचंद मीणा ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान जहाज़पुर में रोडवेज बस स्टेण्ड खोलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र कि समस्त जनता कि ओर से आभार व्यक्त किया । मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन ने बताया कि विद्यायक गोपीचंद मीणा ने जहाज़पुर में रोडवेज वर्कशॉप खोलने कि मांग करते हुए कहा कि जहाज़पुर क्षेत्र के आसपास कोई वर्कशॉप नहीं है वर्कशॉप जहाज़पुर से 100- 150 किलोमीटर दूर कोटा,भीलवाड़ा, अजमेर व जयपुर में है । जहाज़पुर में रोडवेज वर्कशॉप हेतु पर्याप्त जमीन व आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है । विधायक मीणा ने कोटड़ी चारभुजा नाथ का स्थान भीलवाड़ा व मेवाड़ का प्रसिद्ध धार्मिक आस्था का केंद्र है । जहाँ हजारों कि संख्या मे भक्तजन दर्शन करते हेतु पहुंचते है । आवागन कि सुविधाएं नहीं होने से भक्तो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है । विधायक मीणा ने कोटड़ी में रोडवेज बस स्टेण्ड स्थापना कि मांग की ।