विधायक पितलिया ने एमजीजीएस रायपुर में डोम बनाने की करी घोषणा

Update: 2026-01-31 16:10 GMT


आकोला (रमेश चंद्र डाड)- महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रायपुर में निशुल्क साईकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक लादू लाल पितलिया के कर कमलों से कक्षा 9 की छात्राओं को निशुल्क साईकिल वितरित की गई ।

विधायक पितलिया ने इस अवसर पर नव निर्मित मंच पर डोम लगवाने की घोषणा की ।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि डॉ, मीरा किराड़ मंडल अध्यक्ष भाजपा पंचायत प्रशासक

रामेश्वर लाल छीपा , लेहरू लाल कुमावत ,गौरव कोठारी , विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र टाक , गीता त्रिवेदी, भेरू सिंह शिशोदिया, बसंती लाल गुर्जर, शिव लाल सुथार,राधेश्याम काबरा , जय प्रकाश ओझा,संस्था प्रधान नवीन कुमार बाबेल , हरदेव लाल गुर्जर,कैलाश रावल ,रवि टेलर ,पवन कुमार काबरा ,रतन जाट ,सीमा मंडोवरा आदि उपस्थित थे ।

Similar News