भीलवाड़ा ग्रीनवैली विद्यालय द्वारा "नेशनल एजुकेशन डे" पर ह्यूमैनिटीज क्लब द्वारा एक प्रेरणादायक " नुक्कड़ नाटक " प्रस्तुत किया गया l इस नाटक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों द्वारा समाज के पिछड़ित वर्ग में जाकर शिक्षा की महत्ता को समझाना l
विद्यार्थियों ने "नुक्कड़ नाटक" में बालिका शिक्षा, सहशिक्षा, डिजिटल युग में समान अवसरों की बात को बड़े ही सहज, सरल, प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया l दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ाया l
नुक्कड़ नाटक द्वारा हमें यह संदेश मिला कि " हर बच्चा शिक्षित एवं सभ्य होगा, तभी हमारा देश निरंतर प्रगति पथ पर आगे बढ़ेगा l "
अंत में विद्यालय निदेशक महोदय डॉ .दिवजोत भाटिया ने सभी प्रतिभागियों के कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की, साथ ही उन्होंने स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षामंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के योगदानों को याद किया lविद्यार्थियों ने "संकल्प- प्रतिज्ञा" द्वारा बताया कि 'वे शिक्षा के प्रसार में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे और प्रत्येक बच्चे तक ज्ञानरूपी प्रकाश पहुंचाएंगे l'