सांसद अग्रवाल ने जन सुनवाई के दौरान समस्याओं का किया निराकरण, यातायात की समस्या का जल्द ही होगा समाधान
भीलवाड़ा । भाजपा कार्यालय में आज सांसद दामोदर अग्रवाल की जन सुनवाई में समस्याओं को लेकर लोगों को जमावड़ा लगा। पानी, बिजली, अतिक्रमण, सड़क की तो कई समस्याएं आई है वहीं यातायात को सुचारू करने के लिए भीलवाड़ा और रायला में अण्डरब्रिज बनाने की भी मांग उठी है। इस बीच सांसद दामोदर अग्रवाल ने बताया कि भीलवाड़ा में यातायात समस्या के समाधान के लिए आरओबी और अण्डरब्रिज जैसी समस्या के समाधान के लिए सरकार ने जल्दी ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी के बीच सांसद अग्रवाल ने आज भीलवाड़ा में अल्प समय के बावजूद लोगों के बीच पहुंच भाजपा कार्यालय में जन सुनवाई की है। वहां सुबह से लोग विभिन्न जन समस्याएं लेकर पहुंचे है। जन सुनवाई के दौरान सबसे बड़ी समस्या यातायात की आई है। रायला के लोगों ने आरओबी में एक और अण्डरपास बनाने की मांग की है जिससे यातायात सुचारू हो सके और लोगों को लम्बा घूमकर नहीं जाना पड़े। इसी तरह विशाल मेगा मार्ट के सामने रेलवे अण्डरपास की मांग भी सांसद के सामने आई। सांसद अग्रवाल ने जन समस्याओं को तवज्जो देते हुए इनका तत्काल समाधान का प्रयास भी किया है।
अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने आरओबी के साथ ही यातायात के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भीलवाड़ा में आरओबी/आरयूबी निर्माण और अन्य मामलों के सर्वे के लिए निदेशाालको निर्देश दे दिये है। अग्रवाल ने बताया कि जल्दी ही भीलवाड़ा को यातायात की समस्या से निजात मिल सकती है। सुबह से ही अग्रवाल लोगों की समस्या सुनकर उनके समाधान में लगे रहे।