भीलवाड़ा (हलचल न्यूज एप)। स्वतंत्रता दिवस पर जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू की सादगी लोगों के दिलों को छू गई और चर्चा का विषय बन गई। पुलिस लाइन में मुख्य समारोह के बाद सर्किट हाउस में आयोजित स्नेह मिलन समारोह में उन्होंने परंपरा से हटकर पहल की। अब तक चली आ रही परंपराओं को दरकिनार करते हुए, कलेक्टर संधू ने लोगों के बीच जाने का निर्णय लिया। वे समारोह में उपस्थित पत्रकारों, अधिकारियों और आम नागरिकों के पास एक-एक कर पहुंचे और उनसे सीधे मुलाकात कर स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
उनकी इस सहज और मिलनसार शैली ने न केवल वहा मौजूद लोगों को आश्चर्यचकित किया बल्कि उनके दिलों में खास जगह बना ली। लंबे समय से चले आ रहे औपचारिक माहौल को तोड़ते हुए संधू का यह कदम प्रशासनिक जगत में भी अलग छाप छोड़ गया। पहली बार किसी कलेक्टर द्वारा इस प्रकार व्यक्तिगत रूप से मिलकर बधाई देने की पहल की हर किसी ने सराहना की। कलेक्टर संधू के इस कदम ने न केवल एक अधिकारी और जनता के बीच की दूरी को कम किया, बल्कि यह भी संदेश दिया कि पद से बड़ी विनम्रता और जनसेवा की भावना होती है। उनकी यह पहल पूरे दिन शहर में प्रशंसा का विषय बनी रही।