भादसोड़ा में सांसद खेल महोत्सव का आगाज़

Update: 2025-10-08 09:56 GMT

भादसोड़ा - ग्राम पंचायत भादसोड़ा में सांसद खेल महोत्सव - 2025 के अंतर्गत बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (तालाब परिसर) में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री रघु शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य कैलाश जाट, पंचायत समिति सदस्य गोविंद सोनी, ग्राम पंचायत प्रशासक डॉ. शम्भू सुथार, सांसद खेल महोत्सव संयोजक राधेश्याम आचार्य, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति शर्मा, रमेश चण्डालिया, जगदीश तेली, रूपेश तुसावड़ा, विमल अग्रवाल, हरीश तलेसरा, इंद्रदत्त शर्मा, राधे सुथार, दीपक जोशी, नुतन औझा, कैलाश जाट, उदयलाल सेन, धर्मेंद्र जायसवाल, लोकेश टेलर उपस्थित थे। अध्यक्षता पीईईओ सतीश कुमार दाधीच ने की। संचालन अध्यापक गंगाराम खटीक ने किया। खिलाड़ियों ने हर्षोल्लास के साथ रस्सा-कशी, कबड्डी और वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिताओं मे भाग लिया।

Tags:    

Similar News