अब स्कूली छात्रों को दो जोड़ी कपड़े नहीं ₹800 की नगदी मिलेगी cm भजनलाल करेंगे ट्रांसफर जाने

Update: 2025-03-25 04:22 GMT
अब स्कूली छात्रों को दो जोड़ी कपड़े नहीं ₹800 की नगदी मिलेगी cm भजनलाल  करेंगे ट्रांसफर जाने
  • whatsapp icon

जयपुर। प्रदेश की भजन लाल सरकार ने इस बार स्कूल के छात्रों को दो जोड़ी कपड़े नहीं देकर उनके खातों में सीधे ही राशि ट्रांसफर करने का फैसला किया है ₹800 की नगदी यूनिफार्म सिलवाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 27 मार्च को लगभग 100 करोड़ रुपए डीबीटी के जरिए छात्रों के खातों में सीधे ट्रांसफर करेंगे। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह राशि डीबीटी योजना के जरिए विद्यार्थियों के बैंक खाते में जमा होगी। राज्यभर में 12 लाख 94 हजार 645 छात्राओं को भी नि:शुल्क यूनिफॉर्म का लाभ मिलेगा। करीब 8 महीने के इंतजार के बाद राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्रों व कक्षा 9 से 12वीं की छात्राओं को यूनिफॉर्म और बैग्स के लिए 800 रुपए मिलेंगे। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की आयुक्त अनुपमा जोरवाल ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

पिछली गहलोत सरकार के दौरान बच्चों को फ्री में यूनिफॉर्म देने की योजना राज्य भर में लागू की गई थी। इस दौरान सरकारी विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को नि:शुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक के दो सेट उपलब्ध करने की योजना थी और फिर यूनिफॉर्म की सिलाई के लिए छात्रों को 200 रुपए का भुगतान करने का फैसला लिया गया था। अब सीधे ही 800 रुपए प्रति विद्यार्थी के खाते में जमा कराए जाने की योजना लागू की गई है।

Tags:    

Similar News