महेश नवमी के अवसर पर चारभुजा नाथ के लगेगा छप्पन भोग, होंगे विविध आयोजन

Update: 2025-06-02 08:42 GMT
महेश नवमी के अवसर पर चारभुजा नाथ के लगेगा छप्पन भोग, होंगे विविध आयोजन
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा । महेश नवमी के पावन अवसर पर श्री नगर माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत धार्मिक आयोजन श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर में विशाल छप्पन भोग का आयोजन 4 जून बुधवार महेश नवमी, ज्येष्ट शुक्ल नवमी को विशाल 56 भोग का आयोजन रखा गया है

ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी शांतिलाल,सत्यनारायण डाड ,संजय ,रीना ,सुनील, ध्रुवीत, कान्हा, इक्शित डाड परिवार की ओर से छप्पन भोग का आयोजन रखा गया है छप्पन भोग के आयोजन में प्रातः 5:15 बजे चारभुजा नाथ के दुग्ध अभिषेक होगा 9:15 बजे भजन सरिता एवं छप्पन भोग दर्शन होंगे 11 बजे ध्वजा पताका अर्पण होगी दोपहर 12 बजे महा आरती एवं इसके पश्चात प्रसाद वितरण होगा

Tags:    

Similar News