वंचित समुदाय के बच्चों की शिक्षा एवं समान स्कूल व्यवस्था पर परिचर्चा का आयोजन
भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) वंचित समुदाय के बच्चों की शिक्षा एवं समान स्कूल व्यवस्था पर सेन्टर फाॅर लेबर रिसर्च एण्ड एक्शन संस्था की और से एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। अलग अलग जगह पर शिक्षा के क्षेत्र पर काम कर रहे वक्ताओ ने शिक्षा से वंचित समुदाय के बच्चों की शिक्षा में आ रही चुनौतियों व वंचित समुदाय के बच्चों के लिए समान स्कूल व्यवस्था क्यो जरूरी इस विषय पर अपने विचार रखे।
सेन्टर फाॅर लेबर रिसर्च एण्ड एक्शन संस्था ( सीएलआरए ) से आशा वर्मा ने बताया कि प्रवासी बच्चों की शिक्षा आज भी बहुत चिंताजनक और वंचित समुदाय के बच्चों के लिए समान स्कूल व्यवस्था बहूत जरूरी है यह व्यवस्था लागू होनी चाहिए इसके लिए पूरे देश भर में हम सभी का जन आन्दोलन कैसे बने इस विषय पर शिक्षाविद, अंबेडकर शिक्षक संघ, मजदुर यूनियन, वकिल , समाजिक संगठन, व शिक्षा विभाग से योगेश पारीक तथा अन्य वक्ताओ ने संवाद किया। इस परिचर्चा में 38 सहभागियों की भागीदारी रही।