भीलवाड़ा, । राज्य सरकार की ओर से बहनों की सुरक्षा और सम्मान को समर्पित “बहनों की सुरक्षा-सम्मान पर्व अभियान” के तहत मंगलवार को नगर निगम भीलवाड़ा के महाराणा प्रताप सभागार में “रक्षाबंधन आंगनबाड़ी बहन सम्मान दिवस” का जिला स्तरीय भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वर्चुअल रूप से कार्यक्रम से जुड़े, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया तथा मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
कार्यक्रम में जिले की बाल विकास परियोजना कार्यालय - भीलवाड़ा शहर, मांडल एवं बनेड़ा से आई 600 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का अभिनंदन किया गया। सभी बहनों को राज्य सरकार की ओर से छाता एवं मिठाई के पैकेट वितरित किए गए। इस अवसर पर विधायक पितलिया, जिला कलेक्टर संधू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश मेहरा, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा एवं उप जिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर ने बहनों का सम्मान करते हुए उपहार वितरित किए।
राज्य सरकार ने इस पावन पर्व पर जिले की समस्त 4362 मानदेयकर्मियों को 501 रुपये की डीबीटी राशि उपहार स्वरूप उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की है, जिससे बहनों में विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संबोधन भी प्रसारित किया गया, जिसमें उन्होंने प्रदेश की आंगनबाड़ी बहनों की भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें सामाजिक विकास की अग्रदूत बताया। जिला कलक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समाज में पोषण, शिक्षा व स्वास्थ्य जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और राज्य सरकार उनके उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है।
कार्यक्रम के अंत में महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक राजकुमारी खोरवाल ने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं उपस्थित आंगनबाड़ी बहनों का हृदय से आभार प्रकट किया।