आकोला में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर आयोजित ग्रामीणों की समस्या का मौके पर हुआ निस्तारण

By :  vijay
Update: 2025-07-02 14:45 GMT
आकोला में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर आयोजित ग्रामीणों की समस्या का मौके पर हुआ निस्तारण
  • whatsapp icon


आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे में बुधवार को ग्राम पंचायत भवन पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर आयोजित हुआ । ग्राम पंचायत प्रशासक शिव लाल जाट ने बताया कि शिविर में ग्रामीणों की समस्या का मौके पर निस्तारण हुआ जिसे ग्रामीण खुश नजर आए। शिविर में 25 ग्रामीणों को पट्टे वितरित किए गए। राजस्व विभाग के नामांतरण 11, पत्थरगड़ी 5, रास्ता प्रकरण एक,सीमा ज्ञान तीन ,तथा कोर्ट कैंप के प्रभारी अरुण जैन ने एक प्रकरण निस्तारण किया, शिविर में आंगनवाड़ी,शिक्षा विभाग,राशन विभाग, चिकित्सा व आयुर्वेदि विभाग, कृषि विभाग, पशु चिकित्सा में पशुचिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिमेष जांगिड़ की उपस्थिति में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को बीमा प्रमाणपत्र वितरित किए गए। राजस्थान सरकार की एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत आकोला में कुल 112 लाभार्थियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया था। इनमें से अब तक 98 लाभार्थियों की पॉलिसी सफलतापूर्वक जनरेट की जा चुकी है। तथा शेष कार्य प्रगति पर है और शीघ्र ही पूर्ण किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य पशुपालकों को उनके पशुओं के आकस्मिक निधन या दुर्घटना की स्थिति में आर्थिक संबल एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। योजना के तहत पशुपालकों को बीमा सुरक्षा मिलने से उनकी आजीविका को स्थिरता एवं भविष्य में सुरक्षा मिलती है। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने योजना को सरकार की दूरदर्शी पहल बताया और इस प्रयास के लिए राजस्थान सरकार एवं पशुपालन विभाग का आभार व्यक्त किया। शिविर में मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल, कोटडी प्रधान करण सिंह बेलवा, कोटडी उप प्रधान कैलाश चंद्र सुथार, बडलियास उपतहसील नायब तहसीलदार मदन लाल शर्मा, राजस्व विभाग के गिरदावर, पटवारी व ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News