
भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव) नगरपालिका हमीरगढ़ में पैंथर व उसके शावक के मूवमेंट से लोगो मे भय व्याप्त है। गत दिनों पैंथर को नगरपालिका वासियो ने सरकारी हॉस्पिटल के पास देखा था, गत रात वह दरोग़ा मोहल्ला स्थित एक घर मे घुस गया। सुबह घर के पीछे परिसर में रखे चूल्हे के पास पैंथर के पगमार्क देखकर संभावित खतरा भांपते हुए घर वालों ने इसकी जानकारी मोहल्लेवासियों के साथ ही वन विभाग की टीम को दी। विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा पगमार्क देखकर पैंथर होना बताया। पिछले कई दिनों से कस्बे के आसपास घूम रहे इस पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने तालाब में पिंजरा लगा रखा है, इसके बावजूद पैंथर उसमें नहीं आ रहा है। पैंथर ने शावक के साथ हमीरगढ़ व मंगरोप के बीच स्थित खड़ी की खान क्षेत्र को अपना बसेरा बना रखा है, जहां से उसका मूवमेंट कस्बे के साथ ही ओज्याड़ा, मंगरोप, सियार, तख्तपुरा, उंडवा आदि गांवों तक है। रेंजर प्रशांत कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले मादा पैंथर व उसके बच्चे के ईको पार्क में पगमार्क देखे थे। अब उसका मूवमेंट कस्बे के पास है, जिसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगा रखा है।