ध्वजा चढ़ाई के पावन अवसर पर समाजजन बने साक्षी

Update: 2025-09-07 17:45 GMT

गुरला : श्री दिगंबर जैन समाज विजयनगर द्वारा रविवार को स्थानीय सथाना बाजार स्थित 1008 चंदाप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में प्रातःकाल वेला में अभिषेक, शांतिधारा के पश्चात् पूजा अर्चना कर विधि विधान से ध्वजा चढ़ाई गई।

इस अवसर पर सकल जैन समाज अध्यक्ष सुनील कोठारी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री चन्दाप्रभु दिगंबर जैन मंदिर के शिखरों पर रविवार, पूर्णिमा को ध्वजा चढ़ाई गई। इसका सौभाग्य अशोक, भाग्यवंती ,अक्षय, शिप्रा छाबड़ा जैन परिवार को मिला।

इस अवसर पर अध्यक्ष कोठारी ने कहा कि मंदिर जी पर ध्वज फहराना प्राचीन परंपरा है, जो देवता की उपस्थिति, शक्ति और सौंदर्य का प्रतीक मानी जाती है।धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व से जुड़ी यह परंपरा मंदिर की भव्यता को और बढ़ाती है।

समाज के मंत्री पदम अजमेरा ने बताया कि सोमवार को क्षमावणी पर्व के अवसर प्रातःआठ बजे से संजयनगर रोड स्थित शांतिनाथ जिनायतन मंदिर में अभिषेक एवं शांतिधारा कार्यक्रम होंगे। श्री दिगंबर जैन

नवयुवक मंडल अध्यक्ष अजय कोठारी ने बताया कि उसके पश्चात दोपहर में  दिगंबर जैन नवयुवक मंडल विजयनगर द्वारा समाज की सामूहिक गोठ का कार्यक्रम होगा। श्री दिगंबर जैन नवयुवक मंडल के मंत्री अक्षत जैन ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सायं पांच बजे से चंदाप्रभु मंदिर के प्रांगण में मूलनायक चंद्रप्रभु भगवान के अभिषेक एवं शांतिधारा होंगे। उसके बाद तपस्वियों का सम्मान एवं प्रतिभा सम्मान समारोह होगा। मंदिर जी में महाआरती होगी। फिर समाजजन क्षमावणी पर्व के अंतर्गत वर्षपर्यंत हुई सभी जाने अनजाने में हुई भूलों के लिए परस्पर क्षमायाचना करेंगे। सभी कार्यक्रमों को लेकर समाजजन में भारी उत्साह है।

Tags:    

Similar News