बंदर का किया अन्तिम संस्कार

By :  vijay
Update: 2024-09-09 18:22 GMT
बंदर का किया अन्तिम संस्कार
  • whatsapp icon

भीलवाड़ा  सोमवार प्रातः बिलिया रीको स्थित फैक्ट्री में एक बंदर आया। बीमार होने के कारण बंदर एक जगह बैठ गया काफी प्रयास करने के बाद भी बंदर वहीं बैठा रहा और थोड़ी देर में ही बंदर यह लोक छोड़कर कर परलोक सिधार गया। फैक्ट्री कर्मचारी ने यह सूचना पूर्व पार्षद व समाजसेवी राधेश्याम सोमानी को दी। राधेश्याम सोमानी ने कैलाश सुथार, विजय शर्मा, कमल बिश्नोई, लक्ष्मीनारायण चांडक, कन्हैयालाल व अन्य कर्मचारियों के सहयोग से गांधीनगर मोक्षधाम में बंदर का विधिवत्त अंतिम संस्कार किया। मोक्षधाम में स्थित अन्य व्यक्तियों ने भी लकड़ी देकर अपनी भावनाएं व्यक्त की।

Similar News