तीन साल से फरार स्थाई वारंटी मोहसीन गिरफ्तार, 5 हजार रुपये का घोषित था ईनाम
भीलवाड़ा बीएचएन। प्रताप नगर थाना पुलिस व डीएसटी ने तीन साल से फरार स्थाई वारंटी मोहसीन मुल्तानी को गिरफ्तार किया है। इस पर 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित था।
प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश से फरार अपराधियों और वारंटियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत प्रताप नगर थाने के सब इंस्पेक्टर उगमाराम के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने डीएसटी टीम के साथ कार्रवाई करते हुये गुलनगरी निवासी मोहसीन 26 पुत्र मोहम्मद सलीम मुल्तानी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह आरोपित तीन साल से फरार था। इसके खिलाफ स्थाई वारंट भी जारी था। जिला पुलिस अधीक्षक ने इस पर 5 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था।