होली के ठाणों पर जमा है राख के ढेर, लोगों को हो रही परेशानी
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-03-17 11:49 GMT
भीलवाड़ा। होली दहन को चार दिन बीत चुके है लेकिन शहर के कई मुख्य मार्गों पर होली के ठाणों पर राख के ढेर पड़े हुए है जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम के कर्मचारी भी इस ओर मूकदर्शक बने हुए है।
भीलवाड़ा में सौ से ज्यादा स्थानों पर होली का दहन किया गया था। लेकिन होली दहन को चार दिन बीत जाने के बावजूद अब तक होली ठाणों से न तो राख के ढेर हटाये गए है और न ही कई जगह होली के डांडे भी बीच रास्ते ही रखे हुए है। ऐसे में लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शाम की सब्जी मण्डी के साथ ही ऐसे कई इलाके है जहां बीच सड़क राख का ढेर जमा है। लोगों ने नगर निगम से सफाई कराने की मांग की है।