प्रतापनगर थाना: स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने नाकाबंदी तोड़ी, पुलिसकर्मी दीवान प्रमोद कुमार घायल

Update: 2025-10-16 18:09 GMT

भीलवाड़ा.प्रतापनगर  थाने के पास  स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने नाकाबंदी तोड़कर भागने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। आरोप है कि भाग रहे वाहन ने पुलिस कर्मी दीवान प्रमोद कुमार  को कुचलने की कोशिश की  जिससे वे घायल हो गया इसके बाद स्कॉर्पियो सवार बदमाश शहर की और भाग निकले ,

पुलिस सूत्रों के अनुसार नाकाबंदी पर खड़ी  पुलिस टीम ने स्कॉर्पियो को रोका तो चालक ने तेज रफ्तार में वहां से निकलने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिसकर्मी दीवान प्रमोद  ने  बचने की कोशिश के बावजूद वाहन उनके पास से गुज़रा, जिससे उन्हें चोटें आईं। किसी और के घायल होने की सूचना प्रारंभिक रिपोर्ट में स्पष्ट नहीं है। टक्कर के बाद स्कॉर्पियो  सवार भाग निकले 

  घायल दीवान को प्राथमिक इलाज के बाद संबंधित अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है और सार्वजनिक अपील की है कि जो भी घटना के समय आसपास मौजूद था या किसी प्रकार की जानकारी रखता है वह थाने से संपर्क करें। मामले में वाहन के मालिक और उसमें सवार अन्य लोगों की पहचान कर उनकी गतिविधियों की पड़ताल की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आवश्यक धाराओं में FIR दर्ज की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News