विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर भीलवाड़ा में तैयारियां तेज, मातृशक्ति ने संभाली मोर्चा

Update: 2026-01-18 10:08 GMT

भीलवाड़ा। राम धाम बस्ती आजाद नगर में 25 जनवरी 2026 रविवार को दोपहर 12:30 बजे आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। सम्मेलन को भव्य और दिव्य स्वरूप देने के उद्देश्य से शोभायात्रा की रचना को लेकर महिलाओं द्वारा एक विशेष बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मातृशक्ति ने जागरूकता का परिचय देते हुए एक स्वर में आयोजन को ऐतिहासिक और प्रभावशाली बनाने का संकल्प लिया। महिलाओं ने शोभायात्रा की रूपरेखा, अनुशासन और सहभागिता को लेकर अपने विचार रखे और सक्रिय भूमिका निभाने का भरोसा जताया।

आयोजकों के अनुसार देश भर में विराट हिंदू सम्मेलन को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है और विभिन्न स्थानों पर इसे लेकर तैयारियां चल रही हैं। भीलवाड़ा में भी इस आयोजन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़ी हर हलचल और अपडेट के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।

Tags:    

Similar News