चार और पावर ग्रिड सब स्टेशन ठेके पर देने की तैयारी

Update: 2025-03-19 08:48 GMT

भीलवाड़ा। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के भीलवाड़ा सर्किल में 213 जीएसएस हैं। इनमें से 33/11 केवी के 169 जीएसएस ठेके पर दिए जा चुके। अब चार और जीएसएस को ठेके पर देने की तैयारी है। इनमें बरण, जीत्या, तस्वारिया और रायपुर शामिल हैं। इसके बाद ठेके पर जीएसएस की संख्या 173 हो जाएगी।

निगम सूत्रों के अनुसार बरण व जीत्या जीएसएस की कमिशनिंग हो चुकी। तस्वारिया व रायपुर जीएसएस को भी ठेके पर देने की स्वीकृति मुख्यालय से आ गई है। जिन जीएसएस को ठेके पर दिया जा रहा है, उनका ऑपरेशन व माइनर मेंटीनेंस ठेका फर्म ही देखेगी। ठेके पर देने के पीछे निगम का तर्क है कि निगम में तकनीकी कर्मचारियों की काफी कमी है, ऐसे में विभागीय स्तर पर इन्हें ऑपरेट व मेंटीनेंस करना मुश्किल होता जा रहा है। ठेके पर दिए जाने वाले जीएसएस का मेजर मेंटीनेंस तो निगम ही करेगा। उधर, निगम के भीलवाड़ा सर्किल एसई वीके संचेती का तर्क है कि जीएसएस ठेके पर देने से आम उपभोक्ता की सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Tags:    

Similar News