प्रबोधक संघ का प्रांतीय सम्मेलन उदयपुर में सम्पन्न
भीलवाड़ा/उदयपुर(कैलाश्रमा)अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ का प्रांतीय सम्मेलन सुखाडिया रंगमंच टाउन हॉल उदयपुर में संपन्न हुआ । प् सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधायक वल्लभनगर उदयपुर उदय लाल डांगी ,अति विशिष्ट अतिथि प्रमोद सामर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व मुख्य वक्ता संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष केसर सिंह चंपावत, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष इंदजीत सिंह सोढ़ी के थे। सम्मेलन मे वार्ताकार रमाकांत आमेटा सेवानिवृत्त उपनिदेशक एसआईआरटी उदयपुर ने अपने जीवन काल के शिक्षक अनुभव के बारे में एवं संगठन के बारे में बताया । डॉ दीपक जोशी विभागाध्यक्ष उन्नत कौशल एवं अनुकरण केंद्र पीएमसीएच उदयपुर ने दिल का दौरा पड़ने पर क्या उपचार किया जाए जिस से व्यक्ति के जीवन को बचाया जा सके उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । कार्यक्रम में अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के प्रदेश सभा अध्यक्ष बंशीलाल रेबारी ने प्रबोधकों की समस्याओं के बारे में बताया, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश मांजू ,मुख्य महामंत्री अनूप सिंह इंन्दा ने सम्मेलन में प्रतिवेदन के बारे में विस्तृत चर्चा की संयुक्त कर्मचारी महासंघ के संयुक्त मंत्री प्रताप सिंह राठौड़ बीकानेर ने प्रबोधक के बारे में विस्तृत चर्चा करके विस्तार से वर्णन किया । सम्मेलन में संयोजक सुखलाल डांगी, दिलीप सिंह कच्छेर, प्रदेश महामंत्री सुरेश चंद्र रेगर ने भी अपने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उगम सिंह , मोहब्बत सिंह, ललित कुमार तिवारी, भीलवाड़ा सम्मेलन प्रभारी किशन सिंह राठौड़, आईटी सेल प्रभारी गजराज सिंह राठौड़ को सम्मानित किया गया । विधायक द्वारा नरेंद्र सिंह राणावत, महेंद्र सिंह जिला संरक्षक उदयपुर, छत्रपाल सिंह बीकानेर,श्रीमती रत्ना मैडम, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणावत, गौरी शंकर जांगिड़, प्रदेश प्रवक्ता गुमान सिंह गहलोत, झालावाड़ जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह मेहरा,भामाशाह के रूप में प्रताप सिंह राठौड़ का भव्य स्वागत किया गया , भीलवाड़ा रक्तदान शिविर प्रभारी मुकेश सेन, जिला प्रभारी किशन सिंह राठौड़ को भी सम्मानित किया गया जो हर दिन प्रबोधक दिवस पर भीलवाड़ा में रक्तदानशी आयोजित कर प्रबोधक हित में पुनीत कार्य करते हैं भीलवाड़ा के सभी प्रबोधक भाई बहनकार्यक्रम में राज्य स्तर पर सम्मानित मोमिना खान , राज्य स्तर पर सम्मानित सभी प्रबोधक भाई बहनों का सम्मान किया गया । मुख्य वक्ता केसर सिंह चंपावत ने विस्तार से प्रबोधकों की समस्याएं बजट संवाद कार्यक्रम 2025 में बजट पूर्व जो प्रस्ताव कर्मचारियों के निराकरण हेतु दिए उनका विस्तार से चर्चा कर बताया जिसमें प्रबोधकों की पूर्व सेवा की गणना की जाए प्रमुख मांग रखी गई, ओर पेराटीचर ,शिक्षा सहयोगी वंचित प्रबोधक साथियों को नियमितीकरण के बारे में भी बताया ! मुख्य अतिथि विधायक महोदय वल्लभनगर उदय लाल डांगी ने मुख्यमंत्री के उदयपुर आगमन पर प्रबोधकों की सभी समस्याओं को उनको अवगत कराने का आश्वासन दिया ।