भीलवाड़ा। राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 23 नवंबर को पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है। इसी को लेकर आज भीलवाड़ा में जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ महात्मा गांधी हॉस्पिटल परिसर से CMHO डॉ. रामकेश गुर्जर और PMO डॉ. अरुण गौड़ ने हरी झंडी दिखाकर किया।
**85 हजार घरों में दवा पिलाने का लक्ष्य**
अभियान के तहत भीलवाड़ा क्षेत्र को 15 सेक्टर में बांटा गया है। अभियान में 4 जोनल ऑफिसर, 36 सुपरवाइजर और 15 मेडिकल ऑफिसर तैनात किए गए हैं। पूरे क्षेत्र में 85 हजार घरों में जाकर 0 से 5 वर्ष तक के 54 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
**जन जागरूकता के लिए नर्सिंग स्टूडेंट्स की पहल**
नर्सिंग स्टूडेंट्स द्वारा निकाली गई रैली शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। रैली में लोगों से अपील की गई कि 23 नवंबर को बच्चों को पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलाएं। इस दौरान “दो बूंद जिंदगी की, यही है संकल्प हमारा”, “पोलियो मुक्त रहे देश हमारा”, “दो बूंद हर बार – पोलियो पर जीत बरकरार” जैसे नारे लगाए गए।